
- पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मौके पर पहुंचे
हाटा,कुशीनगर। मदनी मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से के ध्वस्तीकरण के बाद जिले ही नहीं प्रदेश की भी सियासत गरमा गयी है। सोमवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मदनी मस्जिद का निरीक्षण कर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को ज्यादती बताया। पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह सोमवार को दोपहर मदनी मस्जिद पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि सरकार की यह कार्रवाई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हाटा में जनता की सहनशक्ति रही कि सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा।
इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी, एवं युवा सपा नेता रणविजय सिंह भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी मस्जिद पर पहुंच कर देखा और कहा कि यह तानाशाही है। नेताओं ने मस्जिद पक्ष के लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुना। रविवार को प्रशासन ने मदनी मस्जिद के एक हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया । प्रशासन का कहना है कि उक्त भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है। जबकि ध्वस्तीकरण करने आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। सोमवार को नगर में चहल पहल रही।
आज आएगा सपा का 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल –
सपा द्वारा लिखित बयान जारी कर कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 11 फरवरी 2025 को कुशीनगर जायेगा। जनपद कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को बिना किसी कारण के बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया। हाजी हामिद सहित सात युवाओं पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस घटना की जानकारी तथा पीड़ित परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल हाटा पहुंचेगा तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में ये शामिल रहेंगे। पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, कुशीनगर के सांसद प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सैंथवार, जिलाध्यक्ष शुकुरूल्लाह अंसारी, पूर्व विधायक डॉ. पूर्णमासी देहाती, पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, पूर्व सपा प्रत्याशी राजेश प्रताप राव उर्फ बन्टी भैया, विक्रमा यादव, डॉ. उदय नारायण, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, जफर अमीन ‘डक्कू’, बृजेश कुमार गौतम, शब्बीर कुरैशी व सचिन्द्र यादव।