मुरादाबाद से सियासी हलचल : सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के तीखे बयान

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बड़ा सियासी हमला बोला। उन्होंने न सिर्फ भाजपा सरकार पर निशाना साधा, बल्कि अपने ही सपा नेताओं और साधु-संतों को भी कटघरे में खड़ा किया।

श्यामलाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद एसटी हसन का परीक्षण कराएगी। उसके बाद जो भी निर्णय होगा, वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्णय होगा।

उन्होंने पूर्व सांसद पूजा पाल और अतीक अहमद के मुद्दे पर भी साफ किया कि सपा हमेशा शोषित और वंचितों के साथ खड़ी रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “पूजा पाल के साथ उस वक्त सपा खड़ी थी, जब कोई भी राजनीतिक दल उनके साथ नहीं था। समाजवादी पार्टी सिर्फ अतीक अहमद के साथ ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जिसके साथ शोषण और अत्याचार होगा।

उन्होंने दावा किया कि INDIA एलायंस का प्रत्याशी ही उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतेगा। साथ ही भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव परिणाम से उत्तर प्रदेश सरकार बौखला गई है और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।

कुंदरकी और मीरापुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया कि पुलिस और अधिकारियों के बल पर लोकतंत्र की लूट मचाई गई। यहां तक कि महिलाओं पर पिस्तौल तक तानी गई।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के विधायकों को भी चेतावनी दी और कहा कि जो विधायक सत्ता के दबाव में परिवारवादी पार्टियों या भाजपा का साथ देंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोग एक-एक करके पार्टी से बाहर होंगे।

उन्होंने PDA पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की नीति पर भी जोर देते हुए कहा कि जिनका मानसिक स्तर सामंतवाद और पूंजीवाद से जुड़ा है, वे PDA का कल्याण नहीं चाहते। साधु-संतों पर भी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि साधुओं की भी कई कैटेगरी होती हैंअमीर संत और गरीब संत। समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब संतों और शोषित वर्ग के साथ खड़ी रहेगी।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें