
झाँसी। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सिपाही को एक दुकानदार को दुकान से जबरन घसीटते हुए देखा जा सकता है। घटना झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मसीहागंज की बताई जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही ने दुकानदार को किसी अपराधी की तरह बिना किसी पूर्व वार्ता के सीधे पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए थाने ले गया। इस दौरान सिपाही ने बल प्रयोग भी किया, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसीहागंज क्षेत्र में दो दुकानदारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने जान-पहचान के एक सिपाही को मौके पर बुला लिया। सिपाही ने आते ही बिना मामले की तहकीकात किए दूसरे दुकानदार को सिंघम स्टाइल में दबोच लिया और घसीटते हुए थाने ले गया।
सोशल मीडिया पर बवाल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब पुलिस व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर किसी के साथ मनमानी कर सकती है? क्या यह कार्यवाही कानून के दायरे में आती है?
पुलिस प्रशासन की चुप्पी
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, वीडियो की बढ़ती चर्चा को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मामले में जांच बैठाई जा सकती है।