पुलिस ने किया साइबर ठगी का खुलासा, 5 लाख की ठगी में 3500 रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर। साइबर टीम ने एक अंतरराज्जीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस टीम ने एक अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 3500 रुपए की नगदी बरामद किया है। पुलिस ने 5 लाख की साइबर ठगी में महज 3500 की बरामदगी दिखाकर घटना का खुलासा कर दिया।

सदर कोतवाली व शहर निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मी भुक्तभोगी नवाब आलम ने जिला साइबर थाने में लिखित तहरीर देकर, बीती 28 अप्रैल की देर शाम को अज्ञात साइबर ठग द्वारा उनके पीएनबी बैंक खाते से दो बार में पांच लाख पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने का आरोप लगाया था, जिसको गम्भीरता से लेते हुए जिला साइबर थाना पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

तो पुलिस ने जरिए सर्विलांस रिटायर्ड कर्मी से ऑनलाइन फ्राड करने वाले आरोपी की पहचान अंतरराज्यीय साइबर ठग पौलुस मुर्मू पुत्र जतिन निवासी बनहट पोस्ट बिल्ला जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रूप में की। जिसको पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक एंड्रॉयड मोबाइल व 3500 की नगदी भी बरामद की है। पुलिस की 3500 की बरामदगी से पीड़ित ने नाराजगी जताई है। पुलिस ने 3500 बरामदगी दिखाकर ही घटना का खुलासा कर दिया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व उनके हमराही शामिल रहे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े : राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद : चौमूं में मस्जिद विवाद पर भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव; 6 जवान घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें