भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/नौहझील। ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर व कल शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरतते हुए इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने कस्बे की मिश्रित आबादी में पुलिस बल के साथ गश्त करके लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की।करीब 2 घंटे तक सभी को सौहार्द माहौल व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाने का पुलिस को आश्वासन दिया।पुलिस ने पैदल गश्त बाजना तिराहा, बाजना रोड़, टोली मौहल्ला मस्जिद, रेतिया बाजार में होकर की। इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने लोगों से वार्तालाप कर भ्रामक सूचनाओं से बचने की सलाह दी। वहीं कहीं से कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।पैदल गश्त में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव,एसएसआई राजकुमार, एसआई प्रवेश कुमार, पुष्पेन्द्र पाल सिंह चौहान, कांस्टेबल बृजराज सिंह, बृजेश कुमार, राजकिशोर उपाध्याय सहित थाने के सिपाही फ्लैग मार्च में शामिल रहे।