फतेहपुर बेरी में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात चोर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिणी ज़िले के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर चोर राजेश उर्फ अलादीन को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रॉली बैग, 3 लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले फतेहपुर बेरी थाना इलाके में एक घर में सेंधमारी की वारदात हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोर की पहचान कर ली गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुल्तानपुर से आरोपी राजेश उर्फ अलादीन को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का सामान छिपाने की जगह बताई, जहां से कपड़े व ज्वेलरी से भरा ट्रॉली बैग, 3 लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई चोरी के केस दर्ज हैं। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आरोपी की अन्य वारदातों में संलिप्तता की भी पड़ताल हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें