घोषित अपराधी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रानी बाग थाना टीम ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : आउटर ज़िले की रानी बाग थाना पुलिस ने घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सुमित उर्फ सुनील उर्फ पल्टी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसे दिल्ली की माननीय अदालत ने प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (PO) घोषित किया था। आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार किराए के कमरे बदलता रहा।

गिरफ्तार आरोपी पर 100 से अधिक आपराधिक मामलों—लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट—में शामिल होने का आरोप है। यह कार्रवाई डीसीपी आउटर ज़िला सचिन शर्मा (IPS) के निर्देशों पर की गई।

ऑपरेशन का तरीका
रानी बाग थाना के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह (ब्रावो/PS Rani Bagh) की देखरेख में एएसआई पवन और एचसी अमित की विशेष टीम बनाई गई। 6 दिसंबर 2025 को टीम ने e-Prison और ICJS ऐप्लिकेशंस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर मंगोलपुरी इलाके में छापा मारकर आरोपी को पकड़ा गया।

सत्यापन में पता चला कि आरोपी को 11 नवंबर 2025 को माननीय न्यायालय श्रीमती ऋतिका जैन, JMFC-05, रोहिणी कोर्ट द्वारा FIR नंबर 444/2020 (धारा 356/379 IPC, PS Mangolpuri) में PO घोषित किया गया था। आरोपी को 6 दिसंबर को BNSS Act की धारा 35.1(D) के तहत गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें