धराली में भयानक आपदा के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24×7 राहत-बचाव कार्य जारी

देहरादून/उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट और 11 डिप्टी एसपी समेत कुल 300 पुलिसकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है। ये अधिकारी और जवान आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव और समन्वय कार्यों का नेतृत्व करेंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष तैनाती

  • पुलिस महानिरीक्षक (SDRF) श्री अरुण मोहन जोशी
  • पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र) श्री राजीव स्वरूप
  • वरिष्ठ अधिकारीगण: श्री प्रदीप कुमार राय, श्री अमित श्रीवास्तव (प्रथम), श्री सुरजीत सिंह पंवार एवं श्रीमती श्वेता चौबे
  • 1 डिप्टी कमांडेंट एवं 11 डिप्टी एसपी भी टीम में शामिल

विशेष बलों की तैनाती

  • 40वीं वाहिनी पीएसी (ई कंपनी) और आईआरबी द्वितीय, देहरादून (सी कंपनी) के 140 जवान श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में भेजे गए हैं।
  • देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी से निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक कुल 160 पुलिसकर्मी, आवश्यक राहत उपकरणों सहित, प्रभावित क्षेत्र में भेजे गए हैं।

राहत कार्यों का उद्देश्य

इन समन्वित और त्वरित प्रयासों का मुख्य उद्देश्य है:

  • जनहानि को न्यूनतम करना
  • प्रभावित लोगों तक शीघ्र सहायता पहुंचाना
  • राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी और प्रभावशीलता से पूरा करना

पुलिस बल को 24×7 सतत रूप से राहत कार्यों में जुटे रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता पहुंचाने में कोई देरी न हो। राज्य पुलिस हर मोर्चे पर स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने के लिए तत्पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल