आठ शातिरों के खिलाफ पुलिस ने की गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

  • एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर सम्पत्ति की जांच की शुरू, होगी कुर्की

फतेहपुर । एसपी ने निर्देश पर पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों के 8 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। बता दें कि आपराधिक घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगा अमन चैन की स्थापना के लिए एसपी धवल जायसवाल के दिशा निर्देशन में वांछित अपराधियो हिस्ट्रीशीटरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने आठ अपराधियो जिनमें बकेवर थाना क्षेत्र से अरुण कुमार पुत्र मुन्ना निवासी स्टेशन रोड आछी मोहाल घाटमपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर व गुलफाम पुत्र मो० फारुख निवासी उपरोक्त जिनमे अरुण के खिलाफ स्थानीय थाने में लूट, चोरी के लगभग नौ व गुलफाम के खिलाफ दो मुकद्दमे दर्ज हैं।

खागा कोतवाली में सन्तोष यादव पुत्र स्व० विश्वनाथ निवासी ग्राम शिवपुर थाना कसया जिला कुशीनगर, रोहित मौर्य पुत्र शिव गोवर्धन मौर्य निवासी ग्राम लौगांव थाना गाजीपुर स्थाई पता सम्भूई थाना सैनी कौशाम्बी, नन्दलाल पुत्र दहारी निवासी ग्राम शिवपुर थाना कसया जिला कुशीनगर व जितेंद्र उर्फ उपेंद्र पुत्र बाजिलाल निवासी उपरोक्त जिनमे सन्तोष के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में चोरी, लूट के 3, रोहित के खिलाफ 02, नन्दलाल 02, जितेंद्र 02 व असोथर थाने से रोहित सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी ग्राम इंद्र कुमार सिंह का डेरा मजरे सरकंडी थाना असोथर व कुलदीप पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम इंद्रकुमार सिंह का डेरा मजरे सरकंडी के नाम शामिल हैं।

जिनमें रोहित के खिलाफ स्थानीय थाने में चोरी/लूट के 02 व कुलदीप के खिलाफ एक मुक़द्दमा दर्ज है। सभी के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर ऐक्ट की कार्यवाही की है, जिनके चल अचल सम्पत्तियो की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू की है। सभी अभियुक्तो द्वारा अपराध के दम पर अर्जित की गई चल अचल सम्पत्तियो को पुलिस कुर्क करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें