अवैध बांग्लादेशियों पर पुलिस का बड़ा ऐक्शन, दिल्ली से 18 को दबोचा…इनके पास मिले…

नई दिल्ली  । अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को दिल्ली के लोधी कॉलोनी, एएटीएस और साउथ दिल्ली में पुलिस की छापेमारी में 18 बांग्लादेशियों को दबोचा गया है। इन 18 बांग्लादेशियों में 8 को गिरफ्तार किया गया और 6 को बांग्लादेश के लिए डीपोर्ट कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि 4 बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इन अवैध प्रवासियों के पास वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत जन्त प्रमाण पत्र भी मिले हैं। अवैध बांग्लादेशियों पर हुए ऐक्शन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उनके घरों से 23 वोटर कार्ड जब्त किया गया है। इसके अलावा 19 पैन कार्ड, 17 आधार कार्ड, एक सीपीयू, 11 बर्थ सर्टिफिकेट के साथ 6 ब्लैंक वोटर आईडी कार्ड भी मिले हैं। घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशियों को बसाने के लिए एक नेटवर्क काम करता था।

पुलिस ने बताया कि खूफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया और सीमा पार से मनी लॉन्ड्रिंग के जाल को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि 18 लोगों को दबोचे जाने के बाद दिल्ली में बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। इस घटना में पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में जेवेल इस्लाम, मोहम्मद आलमगीर नाम के दो बांग्लादेशी पिछले 18 सालों से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने अपने बच्चों का दिल्ली के स्कूल में एडमिशन करवाया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि मोहम्मद राजाउल नाम का एक शख्स पिछले 25 सालों से दिल्ली में रह रहा है। यहां तक कि रजाउल को पासपोर्ट भी मिल गया है। पुलिस ने बताया कि पिछले दो सालों में रजाउल 22 बार बांग्लादेश जा चुका है। रजाउल पेशे से ड्राइवर का काम करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई