
- बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अगुवाई मे हो रही कलश यात्रा
- पुलिस ने विधायक के सामने लगा दी गाड़ी पुलिस से धक्का मुक्की में फटे कपड़े
- पुलिस के भारी विरोध के बावजूद भी निकाली गई कलश यात्रा
लोनी, गाजियाबाद। बॉर्डर थाना एरिया की नीलम फैक्ट्री रोड पर स्थित कंबाइंड हॉस्पिटल के पास खाली पड़े मैदान में आयोजित राम कथा की कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया| कलश यात्रा में व्यास जी यानी की राम चरित्र मानस को सिर उठाए विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों के अलावा हजारों महिलाओं और पुरूशों की भीड़ का पुलिस से टकराव हो गया, इस दोरान पुलिस ने विधायक को रोकने के लिये उनके आगे गाड़िया लगा दी और इस धक्का मुक्की मे उनके कपडे फट गये।
बेहाल बेहोशी की हालत मे नंदकिशोर को लोगों ने अपने घेरे मे ले लिया और वे वही जमीन पर बैठ गये, इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिये। हालात बेकाबू होते देख कर पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा हालांकि पुलिस के आलाधिकरियें के अलावा चारों थानों और अतरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुला रखा था । लेकिन कलश यात्रा का कारवां इतना बड़ा था कि पुलिस चाह कर भी उसे नहीं रोक पाई । कलश यात्रा नीलम फैक्ट्री रोड पर से आर्य नगर होते हुए मेन दिल्ली सहारनपुर रोड पर से होते हुए वापस राम कथा स्थल पर पहुंचने का समापन हुआ ।
- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया भाईचारे का संदेश – कलश यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डिवाइडर ख्ढ कर कलश यात्रा मे शामिल लोग पर पुलिस पुष्प वर्षा कर कर धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया ।
- राम कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक अतुल कृष्ण का आयोजन था और इस कथा का आयोजन विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया था कथा को भव्य बनाने के लिए 11 हजार महिलाओं की कलश यात्रा निकालने का लक्ष्य था इसलिए सभी भाजपा समर्थित सभसदों को अपने वार्ड से महिलाओं को कलश यात्रा मे शामिल करने के लिये कहा गया था और कथा स्थल पर से हजारे की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा मे शामिल होने आई थी ।
पुलिस कमिश्नर पर लगाये गंभीर आरोप –
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कथा के मंच से कहा कि येकमिशनर के इशारे पर पुलिस ने कलश यात्रा को रोका हें ।
विधायक ने ली भीष्म प्रतिज्ञा- विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंच से कहा जब तक तानाशाह कमिश्नर नहीं हटते जब तक वे फटे कपड़े ही पहनेगे और धरती पर सोएंगे और अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे रामचरितमानस पवित्र ग्रंथ को उनसे छीन का फेंकना चाहते थे लकिन बेशक उनके कपड़े फट गये लेकिन उन्होने पवित्र ग्रंथ को जमीन पर नहीं गिरने दिया । गनीमत रही कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिये नहीं तो पुलिस ने उनकी हत्या की प्लानिंग की हुई थी ।
पुलिस का कहना है –
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिना परमिशन के गैर परंपरागत जुलूस निकाला जा रहा था । जिसे निकालने का मना किया गया था उसके बाद भी निकाला गया रोकने के प्रयास किया तो लोग पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
एसीपी ने बताया कि 19 मार्च को नंदकिशोर के बेटे हितेश गुर्जर ने 20 मार्च को गैर परम्परागत जुलूस निकाले जाने का कार्यक्रम की सूचना दी थी । सूचना पर थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर ने रात को हितेश गुर्जर के मोबाइल पर दो बार एवं उनके एक समर्थक के मोबाइल पर तीन बार फोन मिलाकर बात करने का प्रयास किया था लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया और बातचीत नहीं हो पाई ।
उन्होंने बताया कि गुरुवार 20 मार्च को भी सुबह बार्डर थाना प्रभारी ने हितेश गुर्जर को दो बार तथा विधायक नंदकिशोर नन्द किशोर गुर्जर से बात कर बिना परमिशन के जुलूस निकालने को मना किया गया था । इसके बावजूद उन लोगों द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की करके जुलूस निकाला गया ।