
- अनवरगंज थाने के कर्मियों को कोरेनटाईन किए जाने की तैयारी
कानपुर । कोरोना वायरस का डेंजर जोन बन चुके कानपुर में अब पुलिस में भी कोरोना पॉजिटव केस सामने आने से महकमे में खलबली मच गई है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में अनवरगंज थाने में तैनात एक हेड कॉस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है। पुलिस ने पूरे थाने को सेनेटाइज कर थाने के सभी लोगों को कोरेन टाईन करके उनके नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।
देश में अपना कहर बरपा रहा कोरोना अब जनपद के पुलिस विभाग में भी अपने कदम बढ़ा चुका है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव लोगों की शरुआत कुछ इस कदर हुई थी कि लग रहा था बहुत जल्द जनपद इस वायरस से मुक्त हो जाएगा। यही नहीं दूसरे लॉक डाउन में उसे कुछ राहत भी मिल जाएगी। वहीं जब से मरकज से निकलने लोगों ने देश मे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा किया है वहीं कानपुर में भी इसमें तेजी पकड़ी है। सिपाही के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि जो भी लोग सिपाही के संपर्क में आये है सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं, नजदीकी सम्पर्क में रहने वालों को जरूर क्वारंटाइन कराएंगे।
कानपुर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने जिस तरह से अपने पैर जनपद में पसारे हैं, उसके बाद हर कोई परेशान दिख रहा है। खासतौर पर कुली बाजार तो कोरोना वायरस का पूरी तरह से डेंजर जोन बन चुका है। कानपुर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले कुली बाजार से ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनवरगंज, कर्नलगंज, जाजमऊ, रोशननगर, किदवईनगर, चमनगंज आदि जगहों पर कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है। हालांकि इन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है और यहां पर आने और जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है।
कानपुर में पहला पुलिस विभाग में मिला कोरोना मरीज
जनपद के अनवरगंज थाना के सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अब पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। इस मामले से जनपद के सभी हॉट स्पॉट वाले इलाकों में काम करने वाले पुलिस कर्मियों में भी भय व्याप्त हो गया है। जहां से कोरोना के मरीज ज्यादा पाये जा रहे हैं उन जगहों को बार बार सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके बाद भी अब पुलिस कर्मी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।











