भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश के प्रत्येक थाने में शनिवार के दिन थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिससे लोगों को त्वरित न्याय मिलता है। पर कोरोना काल के चलते और विधानसभा चुनाव एमएलसी चुनाव के चलते काफी समय से थाना दिवस के आयोजनों पर रोक लगी हुई थी। जिसके कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही थी। प्रदेश सरकार के द्वारा अब प्रदेश के थानों में थाना दिवस की शुरुआत कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को महीने के दूसरे शनिवार को सिकन्दराराव थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस के अधिकारियों व राजस्व विभाग की टीम के द्वारा थाना दिवस में आए फरियादियों की कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है और वाकियों को जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया गया है।
खबरें और भी हैं...