कन्नौज में थाना बन गया शादी का मंडप : दुल्हन की फोटो खींचने पर विवाद, पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ विवाह

  • कन्या और उसके रिश्तेदारों को बारातियों ने पीटा
  • पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ शादी कार्यक्रम

गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के तिर्वा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आई बारात में वर पक्ष के लोगों द्वारा कन्या को बार-बार परेशान करने और फोटो खींचने से रोकने पर बार पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी इसके बाद कन्या ने शादी से इनकार कर दिया। पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया जिस पर विवाद बढ़ गया और बाद में मामले में समझौता हो जाने पर पुलिस की मौजूदगी में विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कस्बा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी नंदराम की पुत्री सविता की बारात दिल्ली के संगम विहार से आई थी। कस्बा के तिर्वा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी कार्यक्रम रखा गया था। जय माल के बाद कन्या गेस्ट हाउस के कमरे में बैठी थी इस बीच पर पक्ष के कई लोग आकर वहां ताक झांक करने लगे और कन्या की फोटो खींचने का प्रयास किया ।

यह बात कन्या पक्ष के लोगों को खराब लगी जिस पर विवाद हो गया। वर पक्ष के लोगों ने कन्या और उसके एक रिश्तेदार को पीट दिया और कई लोगों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से शादी कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। आगे के कार्यक्रम रोक दिए गए। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट से नाराज कन्या सविता ने शादी से इनकार कर दिया। और उसके पिता ने रात 3:00 बजे पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।

मामले की नजाकत को समझते हुए वर पक्ष के लोगों ने किसी प्रकार बारातियों को समझा बूझकर शांत किया और माफी मांगने के बाद कन्या पक्ष के लोग शादी को राजी हुए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी समारोह संपन्न हुआ और सुबह विदा की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर