मड़िहान, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के मलुआं गाँव के पास शुक्रवार की सुबह इंजीनियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है। बदमाशों की तलाश जंगल व रास्ते मे पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। स्थानीय पुलिस जर, जोरू, जमीन पर जांच केंद्रित कर जांच पड़ताल कर रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम रात भर दबिश देती रही। पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
अपराधियो का कोई सुराग नही मिला है। खोजी कुत्ता घटना स्थल के इर्द गिर्द चक्कर काटता रहा। अंजाम देने के बाद बदमाश कोई भी सुबूत नही छोड़े। असलहा गोली का पता लगाने में पुलिस उलझी है। पोस्टमार्टम हाउस से मिले शव का दाहसंस्कार करने के बाद देर रात पहुँचे मिथिलेश सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। बताते हैं कि पंजाब एंड सिंध बैंक के कैशियर को भी एक दशक पूर्व पटेहरा के जंगल मे बदमाश दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिये थे। यह दूसरी बड़ी वारदात दिन में ही कि गयी। मड़िहान क्षेत्र के देवरी कला, चुनियरा, चौबेपुर, कुशमहा गांव के कुछ युवा भटक गए हैं। पहुँच वाले सिफारिश के चलते सब कुछ जानते हुए भी पुलिस निष्क्रिय बनी है। जंगल से बाइक, मोबाइल आदि छिनैती की शिकायत आये दिन आ रही। बघौड़ा निवासी एक शिक्षक की बुलेट बाइक बदमाश बेला जंगल से छीन लिए जो आज तक पता नही चला। 19मार्च की घटना कुनबियामार जंगल एक दम्पति के साथ हुई। दाहसंस्कार में शरीक होने जा रहे दम्पत्ति से बाइक छीन ले गए।
दूसरे दिन लूट की तहरीर पर पुलिस मौन रही।इतना ही नही शिनाख्त कराने के बावजूद बदमाश आराम से घूम रहा है। गहना सफाई के नाम पर लोहता वाराणसी से तीन लाख का गहना लेकर बदमाश चंपत हो गए। पीड़ित ने देवरी गांव निवासी युवक की पहिचान पुलिस को कराया लेकिन वही ढाक के तीन पात, नतीजे तक पहुँचने की मनशा से पुलिस क्यों दूरी बनाए हुए है, इसका जबाब तो पुलिस के पास भी नही है।