लूट की झूठी सूचना पर रात भर हल्कान रही पुलिस, मित्र की तलाश जारी

  • अपने मित्र शिवम् को मोबाइल व 80 हजार रुपए देकर लूट की दी पुलिस को झूठी सूचना

चौक बाजार,महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के कटैया निवासी राज यादव पुत्र साधुशरण यादव सोमवार की शायम करीब पांच बजे फिनो पेमेंट बैंक महराजगंज से 80 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था जैसे ही कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवनिया टोला अशोकवा के पास जैसे ही 6 बजे पहुंचा कि अपने मित्र शिवम् को मोबाइल और पैसे देकर भगा दिया और कोतवाली पुलिस को फोन से 80 हजार रुपए लूट होने की झूठी सूचना दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय व बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार व अरुण कुमार मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया साथ ही राज यादव को घटना की जानकारी के लिए कोतवाली उठा ले गए जहां पूछ ताछ करने पर राज यादव शराब के नशे में धुत था। और पुलिस को देर रात तक घुमाता रहा जब पुलिस कड़ाई से पूछ ताछ किया तो बाताया की अपने मित्र शिवम् को घटना की सूचना देने के पहले रुपए व मोबाइल दे दिया हूं।पुलिस ने रुपए बरामदगी के लिए शिवम् का सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

इस सम्बन्ध में कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वादी द्वारा लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी है रुपया व मोबाइल अपने मित्र शिवम् को दे दिया है रुपए व मोबाइल बरामद करने के लिए शिवम् का सरगर्मी से तलाश किया जा रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल