
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया हैएमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर किसान शुक्रवार दोपहर एक बजे शंभू बाॅर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस बात की जानकारी दी है
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता ने कहा, “जो भी दिल्ली जा रहे हैं वो परमिशन लेके तो नहीं जा रहा हैं. हमारा राज्य सरकार से कोई लेनादेना नहीं है.

“किसानों की मांग जायज है
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “किसानों की मांग जायज है. किसान देश की आत्मा हैं… जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता…अगर किसान अपनी जायज मांगों को लेकर केंद्र सरकार के पास आना चाहते हैं, तो उन्हें रोकना नहीं चाहिए. उनकी बात सुननी चाहिए.”
रास्तों पर लगे लोहे की कीलों को किसानो ने हटाया
किसान कंटीले तारों को रास्ते से हटा रहे हैं ताकि वे अपनी गाड़ियों को वहां ला सकें. किसानों को कहना है कि हरियाणा सरकार हमें न रोके, हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से हैं. किसानों रास्तों पर लगे लोहे की कीलों को हटा दिया गया है.किसान ने पुलिस की ओर से लगाए गए केंटीले तार को रास्ते से हटा दिया है. शंभू बॉर्डर पर फिलहाल पुलिस और किसान आमने-सामने हैं.

अंबाला में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई. अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद रहेगा.
किसानों को झूठी उम्मीद न दे सरकार- गौरव गोगोईकिसानों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ”सरकार को किसानों की मांगों को समझना चाहिए और सुनना चाहिए. सरकार को किसानों को झूठी उम्मीदें नहीं देनी चाहिए.
शंभू बॉर्डर से थोड़ी देर में किसान करेंगे कूच
शंभू बॉर्डर के दृश्य, जहां से किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली की ओर अपना मार्च शुरू करेंगे
किसानों को हरियाणा में एंट्री की परमिशननहीं- पुलिस अधिकारी
शंभू सीमा पर एक पुलिस अधिकारी कहते हैं, “उन्हें (किसानों को) हरियाणा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. अंबाला प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 लगा दी है.















