
कासगंज। जिले के सोरों थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी से तीन बच्चे अचानक लापता हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने तत्परता से तलाश कर सकुशल बरामद कर लिया। रविवार को बच्चों के परिजनों ने थाना सोरों में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई प्रारम्भ की।
लापता बच्चों में गुड्डू (11 वर्ष), अब्दुल (11 वर्ष) और लकी (10 वर्ष) शामिल थे। इन सभी का गायब होना क्षेत्र में चिंता का विषय बन गया था। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में टीमों का गठन किया।
प्रभारी निरीक्षक सोरों, श्री जगदीश चन्द्र ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए बच्चों को सहावर गेट फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे सुरक्षित रूप से खोज निकाला। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनकी कार्यवाही की सराहना की।
इस घटना से यह स्पष्ट है कि स्थानीय पुलिस समाज की सुरक्षा और नागरिकों की चिंताओं के प्रति सजग है। पुलिस ने बच्चों के मामले में त्वरित कार्रवाई से यह साबित किया है कि वे हर स्थिति में नागरिकों के साथ खड़े हैं।
गुम हुए बच्चों का विवरण
- गुड्डू पुत्र ईश्वरी (उम्र: करीब 11 वर्ष)
- अब्दुल पुत्र रहीश (उम्र: करीब 11 वर्ष)
- लकी पुत्र प्रेम चन्द्र (उम्र: करीब 10 वर्ष)