![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/01/image-73.jpg)
खागा, फतेहपुर । सुल्तानपुर पुलिस ने नौबस्ता गंगा घाट से गुम हुई एक लगभग दो वर्षीय अबोध बच्ची को महज एक घण्टे के अथक परिश्रम के बाद सकुशल बरामद कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया
जिससे उनके चेहरे की खोई हुई मुस्कान पुनः लौट आई।
बता दें कि खागा कोतवाली व मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के कटोंघन गांव की एक महिला अपनी लगभग दो वर्षीय अबोध बेटी के साथ बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर नौबस्ता गंगा घाट स्न्नान, पूजन आदि करने गई थी। तभी गंगा नहाते समय उसकी दो वर्षीय अबोध बेटी अचानक लापता हो गई जिसकी उसने आसपास के स्थान पर काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़िता माँ ने अपने बेटी के गुम होने की सूचना सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस को दी। बच्ची के गुम होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा पुलिस टीम के साथ बच्ची की खोजबीन में जुट गईं।
टीम ने लगभग एक घण्टे के अथक परिश्रम के बाद गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया। अपनी खोई हुई बच्ची को वापस पाकर बच्ची की माँ समेत उसके स्वजनो के मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे। जिन्होंने थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी समेत उपनिरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा व उनके हमराहियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।