पुलिस ने लापता किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

हरदोई : होली में एक किशोरी के लापता पर होने पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर लिख कर आरंभ की जांच में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सामने आने पर पुलिस की तत्परता से किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पचदेवरा थाना क्षेत्र में 20 मार्च को होली पर एक 15 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ होली मिलने गई थी। अचानक उसने पेट दर्द की बात कह कर घर जाने की बात कहकर निकली। जब बहुत समय तक वह घर नहीं आई तो परिवार ने उसकी खोजना आरंभ किया लेकिन पता नहीं चला जिसकी एफआईआर परिजनों ने थाने में दर्ज कराई।
एसपी नीरज कुमार जादौन की कड़ाई के चलते थाने की पुलिस द्वारा गठित टीम की जांच में ज्ञात हुआ कि किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने एफआईआर में धारा 87 बीएनएस की वृद्धि कर कार्रवाई तेज की। सोमवार को एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने अपहृत किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी शनि पुत्र हरिशंकर, निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर, कस्बा शुक्लागंज, थाना गंगाघाट उन्नाव का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तारी उपरांत अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस टीम मे एसआई दिनेश पांडेय, कांस्टेबल राकेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाकर घटना में जांच को आगे बढ़ाकर कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई