तेलंगाना से पांच लाख में बेचे गए तीन वर्षीय ऋतिक को पुलिस ने किया बरामद: गैंग भी पुलिस की गिरफ्त में

  • एक बच्चा हरदोई का व दो बच्चे हुए सीतापुर से गायब, गैंग के सदस्य लखनऊ व दिल्ली सहित तेलंगाना तक हैं फैले
  • सीतापुर से भी दो बच्चे बेचे गए हैं तेलंगाना में जिनकी हो रही है तलाश

हरदोई । एक तिलक समारोह से तीन वर्षीय बच्चे को चोरी करके तेलंगाना राज्य में बेंचा गया जिसकी बरामदगी जिले की पुलिस को 28 दिन बाद तेलंगाना से हुई और उसे अपने माता पिता को सौंप दिया गया वहीं मामले में एक महिला व दो पुरुषों के गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन इस सराहनीय कार्य पर एसपी ने टीम को 25 हजार धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया है। इसी प्रकार दो बच्चे सीतापुर से भी चोरी करके तेलंगाना में बेंचे गए है जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गौरिकला में 21 फरवरी की रात तिलक समारोह से तीन वर्षीय ऋतिक लापता हुआ था। मौके पर पुलिस टीम व एएसपी नृपेन्द्र चौधरी और फोरेंसिक टीम ने जांच कर और टीमों को लगाया। सण्डीला के ग्राम महसोना निवासी तीन वर्षीय ऋतिक अपनी मां गुड़िया संग मामा ऋषीकान्त के तिलक और वहीं मौसी रीमा की शादी में ग्राम गौरिकला आया था। रात आठ बजे मौसी की बारात आई व जनवासे में मामा का तिलक हो रहा था। मां व घर में सभी कार्यक्रम में व्यस्त थे तभी ऋतिक कहीं लापता हो गया। मां ने बताया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करने के कारण न आ सके इसलिए देवर अक्षय के साथ समारोह में आई थी।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने पत्रकारों को बताया आसपास के जिलों से पता करने पर पता चला
कि सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र से 10 फरवरी को तीन वर्षीय आर्यन व बिसवां से 27 दिसम्बर 24 को मेले से तीन वर्षीय कार्तिक भी गायब हुआ है।

पुलिस ने घटनाक्रम में कड़ियों को जोड़ते हुए सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के अलायपुर निवासी अभय वर्मा, लखनऊ के शाहपुर महगवां निवासी उमाशंकर की भूमिका संदिग्ध लगने पर पूछताछ की तो नई दिल्ली के मंगोलपुरी डी ब्लॉक की सोनिया उर्फ सुनीता का नाम सामने आया। पुलिस द्वारा सोनिया से पूछताछ में सभी बच्चों को तेलंगाना में बेंचा गया है।

एसपी ने कहा जिले की पुलिस टीम ने एएसपी के नेतृत्व में तेलंगाना जाकर वहां की पुलिस टीम से सहयोग लेकर सफ़लता मिली है। एसपी ने बताया कि यह गैंग बच्चों को पांच लाख लेकर बेंच देते थे। बताया कि सीतापुर के दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए टीम वहां लगी है। बच्चे के मिलने के बाद माता पिता प्रसन्न दिखे व पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई