भास्कर समाचार सेवा
इटावा। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने, जनपदीय कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैदल गश्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने, जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्ष व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ आबादी वाले क्षेत्रों, चौराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए आम लोगों से संवाद किया एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद के समस्त थानाध्यक्ष एवं थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों को रोककर चेक किया।