पुलिस क्षेत्राधिकारी एंव एसएचओ मोतीपुर ने सफाई कर्मचारियो को किया सम्मानित

मोतीपुर/बहराइच : मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्बे में साफ सफाई व जलनिकासी प्रबंध सुचारु रुप से देख सीओ नानपारा अरुण चंद्र व एसएचअो जे.एन. शुक्ला काफी प्रभावित हुये उन्होने जनता से कहा कि आपने हमें जो सम्मान दिया उसके लिए हम आपके आभारी हैं किंतु हम लोगों से भी अधिक बधाई के पात्र वह सफाई कर्मचारी हैं जो लगातार क्षेत्र में रहकर  सड़कों गलियों और नालियों को स्वच्छ कर रहे हैं एवं सैनिटाइज कर रहे हैं।

सीअो नानपारा ने चौकी प्रभारी अजय तिवारी को निर्देश देकर तत्काल सफाई कर्मचारियों को बुलाया  व उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ पुलिस के सभी जवानो ने क्षेत्र के जनता के साथ ताली बजा एंव पुष्प वर्षा कर सभी सफाई कर्मचारियों का स्वागत व सम्मान किया । सीओ नानपारा ने इस लाकडाउन में सहयोग हेतु क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया एंव  लाकडाउन का सुचारु रुप से पालन करवाने हेतु पूरी पुलिस टीम को बधाई दी।


इस दौरान कस्बावासियों में सीओ अरुणचन्द्र, एसएचओ जयनारायण शुक्ला, चौकी प्रभारी अजय तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली, प्रधान प्रतिनिधि राम विजय मौर्य, व्यापारमंडल अध्यक्ष संजय सिंह, बाबू लाल शर्मा, अमित रस्तोगी, हाजी हनीफ, नफीस हाशमी, हाजी असलम, गुलाम रब्बानी, सतीश पोरवाल, राहुल मदेशिया, शोऐब राईनी, रईस अहमद, जावेद अंसारी, रिज़वान अंसारी, नियामत अंसारी, हसीब अंसारी, आसिफ, उबैद, सैफ, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें