
सीतापुर। महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड का खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वालों के बेहद करीब पहुंच चुकी है। हत्यारा पेशेवर बताया जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस विभाग की कई टीमें रवाना भी हो चुकी है।
आपको बताते चलें कि महोली के राघवेन्द्र बाजपेई की बीते 8 मार्च को उस वक्त गोली मार कर हाइवे पर हेमपुर नेरी ओवरब्रिज पर हत्या कर दी गई थी ज बवह किसी कार्य से सीतापुर आ रहे थे। घटना को अंजाम दे हत्यारे मौके से फरार हो गए थे। तब से पुलिस लगातार उनकी छनबीन में जुटी हुई है। कई टीमें इस पर कार्य भी कर रही है। अभी बीते दिवस जब राघवेन्द्र का परिवार डिप्टी सीएम से मिला था तब उन्होंने दो-तीन दिनों में घटना का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया था। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के तहत हत्यारे घटना को अंजाम देकर निकल गए थे। जिनकीर पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन अब गहरा सुराग लगा है। पता चला है कि हत्यारा पेशेवर है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो चुकी है।
बहुत से लोग बचाने में जुटे हैं अपने-अपने दामन
राघवेन्द्र हत्याकांड में अनेकों ऐसी बातें सामने आ रही है जिन्हें सुनने के बाद रोगटें खड़े हो जाते है। बताया जाता है कि कई ऐसे लोग हैं जो अपना दामन बचाने में जुटे हुए है क्योंकि राघवेन्द्र की हत्या के बाद पुलिस के हाथ जो मोबाइल लगा था उसमें रिकार्डिंग लगी थी जिसमें अनेकों ऐसे लोग हैं जिनकी पोल पटटी खुलने पर सभी अचम्भित रह जाएगे।
चार लेखपालों को किया जा चुका है निलंबित
राघवेन्द्र हत्याकांड के ठीक बाद शक की जो पहली सुई कुछ लेखपालों की तरफ घूमी थी उनमें से चार लोगों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि जमीन खरीद फरोख्त को लेकर जिन लेखपालों के नाम जांच के दायरे में सामने आए थे उन पर प्रशासन की गाज गिर गई है।
परिजनों से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल
महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हुई नृशंस हत्या के चलते तहसील लहरपुर के पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि लहरपुर के सभी पत्रकार आपके साथ हैं। घटना की निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग के साथ-साथ परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाए जाने के लिए संघर्षरत हैं। इस मौके पर पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के पिता महेंद्र बाजपेई को 27,500 रुपए भेंट किये और कहा कि इस दुख की घड़ी में लहरपुर क्षेत्र के सभी पत्रकार आपके साथ बराबर के भागीदार हैं। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से ज्ञानेंद्र पांडेय, अभिनव त्रिवेदी, रवि शाक्य, अंकित अवस्थी, वीरेश तिवारी शामिल थे। ज्ञातव्य है कि लहरपुर के पत्रकारों के द्वारा राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के विरोध में दो बार प्रदर्शन कर घटना के शीघ्र खुलासे के लिए ज्ञापन देकर मांग की गई थी जिसमें क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने प्रतिभाग किया था। वहीं अनेकों लोग डिजिटल पेमेंट के जरिए भी मदद कर चुके है। पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्र ने विभिन्न सहयोगियों के साथ मिलकर एक अभियान चलाकर भी आर्थिक सहायता की है।