किशोरी को भगाने वाले को तीन प्रदेशों में ढूंढती रही पुलिस, ढाई माह बाद गांव पहुंचा आरोपी, गिरफ्तार

रामपुरा, जालौन। रामपुरा कस्बा से एक अवयस्क किशोरी को वरगला कर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए रामपुरा पुलिस को तीन प्रदेशों में जाकर जाल फैलाना पड़ा अन्तोगत्वा शिकार अपने ही घर में आकर फंस गया । ज्ञात हो कि रामपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुरा में गत 7 जनवरी को एक अवयस्क किशोरी के लापता हो जाने की घटना घटित हुई जिसकी सूचना रामपुरा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2025 में दर्ज की गई। खोजबीन करने पर रामपुरा थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव को पता चला कि किशोरी को विकास पुत्र भीखम यादव निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर भगा ले गया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव ने इस घटना के अपराधी को पकड़ने का संकल्प लिया व लड़की पक्ष को आश्वस्त किया विकास यादव चाहे पाताल में छिपा जाए उसे पकड़कर लड़की को बरामद किया जाएगा और उन्होंने अपने संपर्को के माध्यम से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान तीन जगह जहां जहां विकास के पहुंचने की संभावना थी वहां अपने मुखबिर सक्रिय किए एवं दो बार गुजरात एवं महाराष्ट्र राजस्थान में संभावित स्थानों पर स्वयं जाकर विकास को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह के पहुंचने के पूर्व ही हर बार विकास वहां से लड़की समेत उड़न छू हो जाता था।

घटना के ढाई माह में पुलिस का दबाव इतना बढ़ा कि विकास यादव परेशान हो गया और उसका धंधा पानी चौपट होने से आर्थिक रूप से तंग आ गया अतः वह कुछ धन लेकर अन्य कहीं दूर जाने की योजना से अपने पैतृक गांव जगम्मनपुर आया लेकिन उप निरीक्षक सत्यपाल के जाल को वह भेद नहीं पाया अन्तोगत्वा अपना गांव जगम्मनपुर छोड़ने से पहले ही वह जगम्मनपुर में भीखेपुर तिराहा के पास पुलिस ने उसे उस समय धर दबोचा जब वह लड़की समेत किसी वाहन की तलाश में खड़ा था। पुलिस की इस कार्रवाई की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई