पुलिस प्रताड़ना पर लगेगी लगाम, CCTV कैमरे करेंगे काम

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजधानी में लगे सीसीटीवी कैमरे

Lucknow : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजधानी में सभी थानों, पुलिस चौकियों और पिंक बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अक्सर यह देखा गया था कि पुलिस लॉकअप में आरोपियों की मौत से जुड़े मामलों की संख्या बढ़ रही थी। इसे संज्ञान में लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि प्रदेश के सभी थानों, चौकियों, पिंक बूथों, जीडी रूम, हवालात और प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि आरोपियों और फरियादियों के साथ होने वाली किसी भी अभद्रता अथवा लॉकअप के दौरान हुई मौत या अन्य घटनाओं की निगरानी उच्च अधिकारी कर सकें।

जॉइंट कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए थानों, पुलिस चौकियों, हवालात, जीडी रूम और थाना परिसर के प्रवेश द्वार सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि आने वाले फरियादियों की निगरानी की जा सके।
उच्च अधिकारी इन सभी कैमरों की अपने लैपटॉप के माध्यम से मॉनिटरिंग कर सकते हैं।

प्रदेश में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि पुलिस का व्यवहार अधिक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ दिखाई देगा। इसके साथ ही भ्रष्टाचार में भी कमी आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, और थानों व चौकियों में लगे सीसीटीवी कैमरे इस नीति को प्रभावी बनाने में कारगर साबित होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें