पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पीलीभीत में 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद

  • आरोपी पर पीलीभीत व हरदोई में दर्ज हैं गंभीर मुकदमे

गजरौला ,पीलीभीत। गजरौला थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर सिकन्दर उर्फ सिक्की पुत्र हाशिम खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर पीलीभीत और हरदोई जिले में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला रजा गंज, वार्ड नंबर 07, बिलाली मस्जिद के पास इनामी बदमाश मौजूद है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष जगदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। आरोपी सिकन्दर पर गैंगस्टर एक्ट सहित चोरी, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम और जालसाजी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जगदीप सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल, शहनवाज खान, हेड कांस्टेबल नवीन शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो कई जनपदों में सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर