–थाना लिसाड़ीगेट, एसओजी व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। समर गार्डन में बड़े पैमाने पर अवैध असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। सोमवार को थाना लिसाड़ीगेट, एसओजी व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से काफी मात्रा में अवैध असलहा व अधबने तमंचे बरामद हुए।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी रोहित कुमार साजवान ने बताया, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अब्दुल सलाम पुत्र सलीम निवासी 60 फुटा रोड टावर वाली गली समर गार्डन, जुल्फिकार पुत्र इन्साफ अली निवासी ईरा गार्डन थाना बृहमपुरी, रिजवान पुत्र स्व• जहीरुद्दीन निवासी शोहराब गेट सराय बनी थाना कोतवाली,. यूसुफ पुत्र स्व0• हाजी मुन्शी निवासी गोला कुँआ रिक्शा रोड इस्लामाबाद, शौकीन पुत्र स्व• फकीरा निवासी गाँव राधना थाना किठौर व महबूब अली पुत्र स्व• अल्ला बक्श निवासी ग्राम बहरौड़ा थाना किठौर, जो बडे पैमाने पर फैक्ट्री में नाजायज पिस्टल/तमंचे बनाकर बेचते है व विभिन्न घटनाओं में उपयोग कर रहे है। इसी सूचना पर थाना लिसाडीगेट, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा यूसुफ के मकान इस्लामाबाद में दबिश/तलाशी ली गयी तो घर में अवैध असलाह बनाते हुये मिले।
छत के रास्ते भागने में हो गए सफल
दौराने दबिश में 04 अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 मैंगजीन व 08 अदद देशी तमंचा 315 बोर और 2 खराद मशीन असलहे बनाने की व अन्य उपकरण सहित अवैध असलहा बनाने के औजार, ग्राइंडर मशीन व अवैध असलहे पिस्टल/तमंचे बरामद हुए। बरामद उपरोक्त खराद मशीन व असलहे के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है व इनके साथी नदीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर व समीर उर्फ मेंढक पुत्र यूसुफ निवासी गोला कुँआ इस्लामाबाद, पप्पू सरदार निवासी ग्राम माछरा थाना किठौर, इस्तिकार पुत्र इकलास निवासी नरहाडा थाना खरखौदा व विलाल पुत्र यूसुफ निवासी गोला कुँआ इस्लामाबाद जो छत के रास्ते भागने में सफल रहे।
बड़ी मात्रा में तमंचे बनाता था मेंढक
एसएसपी ने बताया, फरार अभियुक्त समीर उर्फ मेंढक उपरोक्त के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाकर बेचकर धन अर्जित करना व विभिन्न घटनाओं में अवैध शस्त्रों का उपयोग किया जा रहा था।