दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

  • ACP कार्यालय के सामने स्थित बाजार में है रंगदारी गैंग का ठिकाना
  • दुबग्गा में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण हटाए गए अभिनव वर्मा
  • पीड़ित पर 16 और 18 जनवरी, दोनों दिन हुआ था जानलेवा हमला

Lucknow : दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने में राजधानी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने लेटलतीफी बरती, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने 18 जनवरी को दिन में 2:00 बजे कई राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। पीड़ित ने इस घटना में आठ लोगों को नामजद किया है, जबकि दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दिनदहाड़े फायरिंग की पूरी घटना

इस पूरी घटना की तह तक जानकारी लेने के लिए दैनिक भास्कर की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पीड़ित फहम जाहिर से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। पीड़ित ने बताया कि 16 जनवरी को भी 15 से 20 लोगों ने अचानक उनके मजदूरों पर जानलेवा हमला किया था। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई में हीलाहवाली की गई और कहा गया कि पहले मेडिकल कराकर आइए। उनके प्रार्थना पत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस घटना में उनके मजदूरों को काफी चोटें आई थीं।

इसके बाद 18 जनवरी को, जब प्लॉट पर काम चल रहा था, तभी अचानक हमलावरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। यह घटना काकोरी ACP कार्यालय के ठीक सामने की है। घटनास्थल से कार्यालय की दूरी महज एक सड़क की है। पीड़ित की शिकायत पर इस्लाम, सूफियान, विक्रांत साहू, तीरथ राम, सतेंद्र रावत, सौरव रावत, उमेश कुमार रावत उर्फ मूसा और सनी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ACP कार्यालय के सामने बाजार में रंगदारी गैंग का ठिकाना

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुबग्गा क्षेत्र में जबरन कुछ लोग भवन निर्माण स्वामियों से रंगदारी वसूलते हैं। रंगदारी का रेट भी तय है। यदि प्लॉट की कीमत 10 लाख रुपये है तो 1 लाख रुपये रंगदारी और यदि प्लॉट की कीमत 10 करोड़ रुपये है तो 1 करोड़ रुपये रंगदारी वसूली जाती है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।

गैंग के सदस्य ACP कार्यालय के सामने स्थित बाजार में अवैध रूप से ठिकाना बनाकर रहते हैं। बताया जा रहा है कि गैंग का सरगना उमेश उर्फ मूसा है, जिसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

जमीन कब्जेदारी और रंगदारी वसूली गैंग को राजनीतिक संरक्षण

बताया जा रहा है कि दुबग्गा क्षेत्र में जमीन कब्जेदारी और रंगदारी वसूली के इस खेल में आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। स्थानीय बड़े नेता जमीन कब्जा करने वाले गुर्गों को संरक्षण देते हैं। प्लॉट पर कब्जा होने के बाद हिस्सेदारी तय की जाती है और यदि इस दौरान आरोपी पकड़े जाते हैं तो नेताओं द्वारा पैरवी कर उन्हें छुड़वा लिया जाता है। शायद इसी कारण पुलिस इन लोगों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

प्लॉट के नाम पर करीब आठ लाख की ठगी का आरोप

दुबग्गा में जिस स्थान पर फायरिंग की घटना हुई है, उसी के पीछे गुडंबा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल शर्मा से प्लॉट के नाम पर करीब 8 लाख रुपये की ठगी किए जाने का आरोप है। इसी गैंग के सरगना उमेश उर्फ मूसा ने प्लॉट दिखाने के बाद एक पूर्व मंत्री के साथ खिंचवाई गई फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर विश्वास में लिया और धीरे-धीरे 8 लाख रुपये की ठगी कर ली।

इस ठगी में तीरथ राम, अजय कुमार, विक्रांत साहू और फैसल पर भी आरोप हैं। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने और SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने दुबग्गा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

5 दिनों में भी नकाबपोश बदमाशों को नहीं पकड़ सकी पुलिस

16 जनवरी को दुबग्गा थाना क्षेत्र की अंधे की पुलिस चौकी के पास स्थित मार्बल टाइल्स की दुकान में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सुतली बम से हमला किया था। पीड़ित अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस अब तक उन बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। इलाके में डर का माहौल है।

उन्होंने बताया कि अब वे दुकान के अंदर नहीं बैठते, बल्कि बाहर सड़क के पास बैठते हैं। डर के कारण दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं और चार से छह लोग एक साथ बैठते हैं। बदमाशों ने इस घटना से पहले 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने दुबग्गा थाने में दी थी। उस समय पुलिस ने शिकायत को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं, लेकिन दुबग्गा पुलिस उन्हें अब तक पकड़ नहीं पाई है। बताया जा रहा है कि दुबग्गा क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए थाना प्रभारी अभिनव वर्मा को दुबग्गा से हटाकर नाका थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, नाका थाने में तैनात श्रीकांत राय को गुडंबा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें