
- सर कटी महिला की पहचान साज़रून 26 वर्ष के रूप में हुई
बहराइच l कोतवाली नानपारा क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे सर कटी लाश को बरामद हुई थी कोतवाली नानपारा पुलिस और टीमो के प्रयास से 72 घंटे में घटना का पर्दाफाश किया गया है। घटना की बात से ही पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत स्वाद टीम सर्विलास टीम पुलिस टीम को लगाया था टीमो ने समय रहते घटना का पर्दाफाश कर दिया और खास सूचना पर नेपाल भागने की फिराक में मथुरा पुल के पास खड़े अभियुक्त आसिफ रजा उर्फ़ फैजान राजा पुत्र मुजफ्फर अली ग्राम हसनपुर जिला श्रावस्ती को गिरफ्तार कर लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मृतिका शादीशुदा है परंतु अपने पिता के घर नवाबगंज मायके में ज्यादा रहती है और उसकी साइकिल की दुकान बगल में है मृतिका से उसके पुराने संबंध हैं बहुत दिनों से मृतिका शादी का दबाव बना रही थी जिससे बचने के लिए हमने उसको विश्वास में लिया और नहर पटरी के किनारे ले गए जहां बोगदा से उस के सर पर कई वार कर सर को धड़ से अलग कर दिया सर को उसके दुपट्टे में बांधकर 2 किलोमीटर आगे ले जाकर छिपा दिया। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त बोगदा और उसका सर व अन्य सामान बरामद कर अभियुक्त को जेल रवाना किया गया।