कासगंज में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा: दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चार बाइक बरामद

  • पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद

कासगंज। शहर में जगह जगह से बाइको की चोरी कर मिस्त्री की दुकान पर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने टीम ने आम के बाग से दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइको को बरामद किया है। एएसपी ने चोर गिरोह का खुलासा कर दोनों चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

सदर कोतवाली में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सीओ आंचल चौहान ने बताया कि कल्यानपुर मार्ग स्थित आम के बाग से पुलिस ने अमित पुत्र किशनपाल निवासी कुमरपुर थाना सोरों और पुष्पेन्द्र पुत्र चरन सिंह निवासी प्रहलादपुर थाना सोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चार बाइकें बरामद हुई है। चोरों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों की मदद से बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे।

उन्होंने 26 मार्च को एक बाइक जिलाअस्पताल से चोरी की थी, दूसरी बाइक सोमवार बाजार से और तीसरी बाइक पीएनबी बैंक नदरई गेट और चौथी बाइक सोरों मार्गशीर्ष मेला से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि बाइको को चोरी कर मिस्त्री की दुकान पर चार से पांच हजार रूपए की कीमत में बेच देते थे। मिस्त्री बाइको पार्टस निकाल कर बेचते थे। चौहान ने बताया कि बाइक खरीदने वाले मिस्त्रियों को चिहिंत कर लिया गया है।उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएंगी।

इन्होंने किया खुलासा –

शहर से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओ पर रोकथाम करने के लिए एसपी अंकिता शर्मा ने कोतवाल लोकेश भाटी की टीम में एसआई संजय सिंह, एसआई रामनाथ सिंह, कांस्टेबल अभिषेक शर्मा, प्रशांत चाहर, हरेंद्र नायक, कोशेंद्र सिंह को लगाया था। टीम ने मंगलवार की शाम को चोरों को कल्यानपुर के आम के बाग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई चार बाइको को बरामद कर लिया है,अन्य चोरों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर