
झांसी। शहर में रविवार देर रात एक बड़ा पुलिस एनकाउंटर हुआ। चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से दो को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जबकि तीसरे आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुरा पावर हाउस के पास की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले शहर के एक सूने मकान में लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी हुई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान कर ली गई थी। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
मुठभेड़ में कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुरा पावर हाउस के पास रहने वाले सलमान खान (21) पुत्र आजाद खान और भांडेरी गेट काली माता मंदिर के पास रहने वाले राहुल बाल्मीकि (28) पुत्र गिरीश बाल्मीकि के पैर में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, उनके तीसरे साथी अरुण (22) पुत्र तखत बाल्मीकि, निवासी लोहागढ़, थाना डबरा, जिला ग्वालियर ने मौके पर सरेंडर कर दिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए कुछ जेवरात और नकदी भी बरामद हुई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के बाकी नेटवर्क की भी तलाश की जा रही है। शहर में इस कार्रवाई के बाद से लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।