अमेठी में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। बदमाश के दायें पैर में गोली लगी।

बता दें कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मालती नदी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोकना चाहा तो बदमाश भागने लगा। पुलिस को देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाश पर फायरिंग की। जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने जानकारी दी कि अमेठी और रायबरेली जिले में बदमाश नितिन के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें