मीरगंज में पुलिस मुठभेड़, सुनार की दुकान में चोरी करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

भास्कर ब्यूरो

बरेली। मीरगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बीती रात अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इनके कब्जे से लाखों रुपये का चोरी का माल बरामद हुआ है।

एसपी देहात आंशिका वर्मा ने जानकारी देकर बताया कि मीरगंज (एसओजी प्रभारी),निरीक्षक सुनील शर्मा व थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह,को मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे से परौरा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास बंद भट्ठे पर चार बदमाश चोरी की योजना बना रहे हैं।पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश असरुद्दीन गोली लगने से घायल हुआ। अन्य तीन बदमाशों को भी दबोच लिया गया।

9 माह पूर्व चोरी की घटना का खुलासा

पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 9 माह पूर्व सिंधौली में एक सुनार की दुकान में चोरी की थी। जिसमें चोरी का माल हमजा ज्वैलर्स, पशुपति विहार में बेचा था। चोरी में अन्य कई साथी भी शामिल थे।

चोरों का आपराधिक इतिहास

सभी गिरफ्तार आरोपियों पर बरेली, शाहजहांपुर आदि ज़िलों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

  1. थाना सुभाष नगर के अंगूरी टांडा निवासी रुखसत उर्फ बिहारी
  2. थाना फतेहगंज पूर्वी नगरिया कला निवासी कादिर
  3. थाना फतेहगंज पूर्वी चिट्ठियां चटनपुर निवासी हरिओम
  4. थाना फतेहगंज पूर्वी नगरिया कला निवासी असरुद्दीन (घायल)

चोरों के पास से पुलिस ने 14,210 नकद, चांदी के जेवर (1.79 किलो), सोने के जेवर (20 ग्राम), एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, महिंद्रा XUV कार (बिना नंबर), दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अभी निसार, चिरागउद्दीन, रियाजउद्दीन उर्फ भूरा, दिलशाद (सभी नगरिया कला निवासी), मुकीम सुनार, हमजा ज्वैलर्स, पशुपति विहार की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर