मथुरा में पुलिस मुठभेड़, अंतर्राज्यीय वांछित अपराधी गिरफ्तार

  • मथुरा में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फायरिंग के बाद घायल हुआ अभियुक्त, तमंचा व कार बरामद

मथुरा। एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्राज्यीय वांछित व शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश निवासी ग्राम जुल्हेदी, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा में वांछित था। बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त के.आर. डिग्री कॉलेज के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना मिलते ही एसओजी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बुधवार तड़के लगभग 4.45 बजे के.आर. डिग्री कॉलेज के पास हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक मारुति एस्प्रेसो कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना गोवर्धन में मुकदमा तथा थाना कोतवाली में मुकदमा पहले से दर्ज है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी उसके विरुद्ध गंभीर अपराधों से जुड़े मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने की टीचर की हत्या

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें