
ललितपुर। कोतवाली पुलिस व एसओजी/सर्विलांस सेल, ललितपुर की संयुक्त टीम ने रविवार रात राजघाट क्षेत्र में झपटमारी के मामले में वांछित दो अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों अभियुक्त पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ललितपुर भेजा गया।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
दिनांक 18/19 मई 2025 की रात को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति झपटमारी की घटना को अंजाम देने के बाद राजघाट क्षेत्र में देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने इलाके में बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की काली बजाज पल्सर बाइक से दो युवक आते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में प्रशिक्षण के अनुसार जबाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अभियुक्तों – लालाराम उर्फ राघवेंद्र बसोर (24 वर्ष, ग्राम कल्यानपुरा) और नरेंद्र उर्फ गुप्पी कुशवाहा (22 वर्ष, ग्राम मसौरा कलां) – को पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। दोनों को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की:
- एक हार का टुकड़ा (पीली धातु)
- एक पीली धातु का टुकड़ा
- 02 अवैध देशी तमंचे (315 बोर)
- 02 जिंदा कारतूस और 02 खाली खोखा कारतूस (315 बोर)
- एक काली रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
पंजीकृत मामला और विवेचना
मामले में कोतवाली ललितपुर पर पहले ही मु0अ0सं0 568/2025 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की थी।
गिरफ्तारी में शामिल अधिकारीगण
- अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, ललितपुर
- रमेशचंद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली
- उप निरीक्षक अरुण पवार, सर्विलांस सेल
- एसओजी टीम, ललितपुर
- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी राजघाट
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।













