अपराधी शहजाद के घर पुलिस ने की कुर्की

मल्हीपुर, श्रावस्ती। जिले में अपराधियों के विरुद्ध चल रही सख्त कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर कुर्की की बड़ी कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा और थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में थाना हरदत्तनगर गिरन्ट की पुलिस टीम ने 3 अप्रैल को फरार अभियुक्त शहजाद पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम रामदीनपुरवा के विरुद्ध धारा 83 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कुर्की की कार्रवाई की। शहजाद के विरुद्ध मुकदमा संख्या 1309/2002, अपराध संख्या 43/1993, धारा 379, 506 आईपीसी, 26 फॉरेस्ट एक्ट, और 4/10 एफ एक्ट थाना मल्हीपुर (वर्तमान थाना हरदत्तनगर गिरन्ट) में दर्ज है। न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती आदेश के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके घर एवं संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार मिला। इसके पश्चात न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा ग्राम रामदीनपुरवा स्थित अभियुक्त के घर पर कुर्की की कार्रवाई गवाहों की उपस्थिति में की गई। कुर्की में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजकिशोर वर्मा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, श्रीनेत, हेड कांस्टेबल विजयभान यादव, जयशीष यादव और महिला कांस्टेबल कुमकुम (सभी थाना हरदत्तनगर गिरन्ट) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही निरंतर जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर