5 घंटे में 86 अभियुक्त जेल के अंदर : पुलिस ने अभियान चलाकर की वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया।

इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 82 एनबीडब्लू वारंटी, 3 एस आर केस में वाँछित व 1 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे थाना उत्तर ने 6, थाना दक्षिण ने 4, थाना रसूलपुर ने 11, थाना रामगढ़ ने 5, थाना टूंडला ने 5, थाना पचोखरा ने 2, थाना नारखी ने 6, थाना रजाबली ने 1, थाना नगला सिंघी ने 2, थाना सिरसागंज ने 9, थाना नगला खंगर ने 1, थाना नसीरपुर ने 5, थाना शिकोहाबाद ने 5, थाना मक्खनपुर ने 3, थाना खैरगढ़ ने 1, थाना जसराना ने 5, थाना एका ने 2, थाना लाइनपार ने 6, थाना मटसेना ने 2 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 4 अभियुक्त को पकड़ा है।

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर