![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-11T214328.746.jpg)
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ । बस्तर जिले के थाना नगरनार टीम पुलिस ने आज 23.214 किलो गांजा के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
नगरनार पुलिस ने जानकारी दी है कि मंगलवार काे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ,आरटीओ नाका एनएच 63 के पास तिरिया जाने वाले मार्ग तिराहा में बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहे है।
सूचना पर नगरनार पुलिस टीम के द्वारा उक्त दोनों आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछ-ताछ में उन्होंने अपना अपना नाम विकास पाल (उम्र 24 साल) निवासी ग्राम भांडा पोस्ट सौज थाना कोर्रा जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश एवं अनुराग पाल (उम्र 19 साल) निवासी जीआईसी स्कुल के सामने मैनपुरी आगरा रोड उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया।
आरोपितों के पास रखे बैग की जांच करने पर 4 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 23.214 किलो गांजा बरामद कर जप्त किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव, महिला प्रधान आरक्षक पिलेश्वरी साहू, आरक्षक दशरू नाग का योगदान रहा ।