
विभाग ने जांच के नाम पर खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ा
- आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत
संवाददाता। भास्कर न्यूज
धौलाना। गेहूं और चावल से भरे करीब बीस कुंतल वजन कट्टों को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम धौलाना को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । पूर्व ग्राम प्रधान पति इस्तकार ने बताया कि 4 दिन पूर्व बझैडा कला बझैडा कला गांव से सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना पर कपूरपुर थाना पुलिस ने नहर की पटरी पर गेहूं और चावल के कट्टों से लदी ट्राली को बरामद कर थाना में बंद किया था ।
होली का अवकाश घोषित होने पर मामला शांत हुआ तो खाद्य विभाग ने जांच के नाम पर खानापूर्ति कर आरोपी राशन डीलर को क्लीन चिट दे कर इति श्री कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा क्लीन चिट देने पर ग्रामीणों ने एसडीएम धौलाना से मामले की जांच कराने की मांग की है।
ग्रामीण मुनकाद , फैयाज, तरीकत, यामीन राणा ,मास्टर जावेद, शमशाद का आरोप है कि एक उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान संचालन किया जाता है। दबंग प्रवृत्ति का राशन डीलर कार्ड धारको के राशन मे घटतौली करता है , शिकायत करने वाले राशन डीलर कार्ड धारको को डरा धमकाता है । राशन को खुलेआम बाजार में बेचता है।राशन डीलर की दुकान को निरस्तीकरण करते हुए इसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। एसडीएम धौलाना अंकित वर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत पर पुनः जांच के निर्देश दिए हैं।