मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर । मुहाना थाना इलाके में हुई दो अलग-अलग मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का 24 घंटों में खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपिताें ने करीब आधा दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना इलाके में हुई दो अलग-अलग मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासे हुए पुलिस ने आरोपित नवल किशोर राणा (21) जयसिंहपुरा भांकरोटा, मनीष राठौड़ (25) भगवती नगर भाकंरोटा, हरिओम (23) रेगरो का मोहल्ला सांगानेर मालपुरा गेट, सलमान उर्फ लाला (25) हुसैन कॉलोनी सांगानेर मालपुरा गेट एवं रवि उर्फ बालकिशन बैरवा (34) पावलिया तहसील सांगानेर मुहाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें ने 30 और 31 जनवरी को मोबाइल स्नेचिंग की दो अलग-अलग वारदात की थी।

इस संबंध में पहली रिपोर्ट मालपुरा गेट निवासी अमित सिंह ने रिपोर्ट दी थी, कि वह मालपुरा गेट से ई-रिक्शे से अपने घर लौट रहा था, इस दौरान सवाई माधोपुर पुलिया के पास चार बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग गए थे। इसी प्रकार दूसरी रिपोर्ट चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी दिलखुशी सैनी ने दी थी, उसने भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

दोपहर में वह चाय पीने के लिए दुकान पर जा रहा था, इस दौरान दो बदमाश आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दोनों परिवादियों के साथ हुई मोबाइल स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर मोबाइल स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार पांचों आरोपित नशे के आदि है और नशा करने के लिए वारदात करते है। ये बदमाश वाहन चोरी कर मोबाइल चोरी करने का प्लान करते है। वारदात को अंजाम देने के लिए ये सभी बदमाश सुनसान जगहों पर रैकी कर पैदल चलने वालों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते है तथा वारदात में चोरी की बाइक का उपयोग करते है। मोबाइल्स को अलग-अलग जगहों पर कम दामों में बेचकर नशा करते है तथा चोरी की बाइक का जहां भी तेल खत्म होने पर उसे वहीं फेंककर फरार हो जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल