
- एटीएम से फ्रॉड कर जमीन में भूसे के नीचे दबा रखें थे पैसे
बागपत। जिले में एटीएम से 5.26 करोड़ रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारी गौरव तोमर के घर से करोड़ों रुपए की नगदी बरामद की है। आरोपी गौरव को रिमांड पर लेकर पुलिस ने यह नगदी बरामद की. गौरव ने पैसे भूसे के ढेर में दबा दिए थे.. गौरव ने सीएमएस कंपनी के दूसरे कर्मचारी, शामली निवासी रॉकी मलिक के साथ मिलकर एटीएम में पैसे डालते समय हेरा-फेरी की थी।
बड़ौत पुलिस ने आरोपियों के परिजनों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब 4 फरवरी 2025 को एटीएम से पैसे गायब होने की सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने FIR कराई थी। एसपी बागपत का दावा है कि करोड़ों के गबन में बागपत और शामली जनपद के लोगों के अलावा चंडीगढ के तीन अन्य लोग भी शामिल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मार्च महीने में बड़ौत क्षेत्र के 24 एटीएम से 5.26 करोड़ रूपये गायब हो गए थे।
यह गबन एटीएम में कैश डालने वाली मेरठ की सीएमएस कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर निवासी आरिफपुर खेड़ी बागपत व राकी मलिक निवासी हसनपुर, शामली ने किया था। उसके बाद सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने गौरव और राकी के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव और राकी ने कैश को ठिकाने लगाने के बाद चंडीगढ़ के मनीष के माध्यम से चंडीगढ़ के पुलिस इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और समुन्दर से सेटिंग कर तमंचा रखने के आरोप है।एसपी बागपत का दावा है कि करोड़ों के गबन में बागपत और शामली जनपद के लोगों के अलावा चंडीगढ के तीन अन्य लोग भी शामिल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, मार्च महीने में बड़ौत क्षेत्र के 24 एटीएम से 5.26 करोड़ रूपये गायब हो गए थे। यह गबन एटीएम में कैश डालने वाली मेरठ की सीएमएस कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर निवासी आरिफपुर खेड़ी बागपत व राकी मलिक निवासी हसनपुर, शामली ने किया था। उसके बाद सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने गौरव और राकी के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव और राकी ने कैश को ठिकाने लगाने के बाद चंडीगढ़ के मनीष के माध्यम से चंडीगढ़ के पुलिस इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और समुन्दर से सेटिंग कर तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार हो गए थे।
उसके बाद पुलिस ने मनीष और तीनो पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपियों को चंडीगढ से बी वारंट पर बागपत अदालत लाया गया था और बागपत की जेल में भेज दिया गया था। पुलिस ने राकी, गौरव, मनीष, पुलिस इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और समुन्दर को पीसीआर पर लेकर सघन पूछताछ की थी।
पुलिस ने गौरव तोमर के घर और राकी मलिक के खेत में खोदाई कर लगभग 5 करोड़ रूपये बरामद कर लिए है। इससे पहले पुलिस मनीष की निशानदेही पर 50 हजार रूपये पहले ही बरामद कर चुकी है। एसपी अर्पित विजय वर्गीय के अनुसार पीसीआर समाप्त होने के बाद आज सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।