दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में पलक झपकते ही वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना लोकेश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। गिरोह के सरगना लोकेश की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। मुठभेड़ में बदमाश लोकेश के पैर में गोली लगी है। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच और इंदिरापुरम पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में लोकेश उर्फ लोकेंद्र को गिरफ्तार किया है। लोकेश वाहन चोर गिरोह का सरगना है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से गाड़ियां चोरी कर उन्हें बेच देता है। गाड़ी बेचने के बाद पैसे का लेन देन उसकी पत्नी सविता के खाते से होता है, जो पूरे गिरोह का संचालन करती है। लोकेश की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, एक लैपटॉप, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। लोकेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें