
भिटौली,महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के बलुआ और बिशूनपुर खुर्द में वांछित चल रहे एक पशु तस्कर को भिटौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के अनुसार 21 जनवरी 2025 को स्थानीय थाना क्षेत्र के ही भैंसा पुल पर पशु तस्करो और पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी जिसमें दो पशु तस्कर बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जनपद के अशफाक एवं भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी सगीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जबकि बिहार राज्य का उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। पकड़े गए पशु तस्करों के पास से चार राशि पशु एवं एक 315 बोर का तमंचा तथा तीन खोखा कारतूस के साथ मौके से पकड़े गए थे। आज मुखबिर की सूचना पर भिटौली पुलिस ने घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण निवासी मेराज को स्थानीय थाना क्षेत्र के ही बलुआ के समीप से आज दोपहर लगभग 2:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी पर गोबध अधिनियम एवं पशु क्रूरता सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था । थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि आज वांछित चल रहे अभियुक्त मेराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।













