भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। थाना जैंत पुलिस ने तीन युवकों को लूटी गई एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि चैकिंग के दौरान ग्राम बाटी अरहेरा मार्ग के पास से अलताफ पुत्र इब्राहीम निवासी अजय नगर कॉलोनी थाना हाईवे तथा सचिन पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम अरहेरा थाना जैत जनपद मथुरा हाल पता अजय नगर कॉलोनी थाना हाईवे एंव बाल अपचारी को बाटी अरहेरा मार्ग नाले के पास से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से लूट की काले रंग की मोटरसाइकिल यूपी 85 बीयू 3313 बरामद की गई। मोटरसाइकिल लूट की रिपोर्ट थानो पर पूर्व में दर्ज कराई गयी थी।