
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट के अभियोग का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ मे एक शातिर लुटेरा घायल सहित बदमाशों कों किया गिरपतार,बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए 72 हजार रुपये, 1 टैबलेट, 2 मोटरसाईकिल व अवैध शास्त्र भी पुलिस ने किये बरामद।

वादी सन्नी पुत्र, अहिपाल सिंह निवासी जामिर नगर थाना नितावी द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 10.जनवरी को दोपहर करीब 03 बजे अपनी मोटरसाईकिल से ग्राम शिकारपुर थाना भौराकला से भारत फाईनेस का कलेक्शन करने जा रहे थे तो रास्ते में मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशी द्वारा,वादी के साथ 03 लाख 1 टैग सेम्संग कम्पनी व बैग लूटने की घटना को किया गया है। वादी दासी तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु०अ०म० 05/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिरोगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण भी शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण हत्तु टीम गठित की गयी थी। जिस में शातिर लोटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये वरिष्त पुलिस अधीक्षक अभिया सिह द्वारा वादा गगए जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थानाध्यक्ष शाहपुर के नेतृत्व में 23.जनवरी कों थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की सयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक शातिर सुटेरे अभियुक्तगण को पुलिस ने गिरफ्तार। सहित पुलिस ने टोटल 4 अभिरुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपधार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए 12,000-रुपये व 01 सैमसंग का टैबलेट, 02 मोटरसाईकिल व 03 तमंधा मव 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेत अल्पलात में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस दार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।