पुलिस ने किया हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की खनन माफिया हाजी इकबाल के हिस्ट्रिशीटर बेटे को थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम शेरपुर पेलो वाली पुलिया से गिरफ्तार किया है एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना मिर्जापुर का प्रचलित B/5 क्लास का हिस्ट्रीशीटर एवमाफिया किस्म का शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना मिर्जापुर व स्थानीय जनपद राज्य में एक दर्जन से भी ज्यादा धोखाधड़ी जालसाजी के आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायलय सहारनपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है जिस पर कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मिर्जापुर ह्रदय नारायण सिंह उप निरीक्षक संजीव कुमार एसआई दीपक असगर अली प्रमोद नैन बलवीर सिंह कांस्टेबल मनदीप कुमार अखिलेश कुमार सूरज शर्मा रवि कुमार मोजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt