हाथरस में मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

हाथरस। जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के बिसावर में बीती रात शनिवार की रात मासूम बच्ची के साथ दरिंगदी की घटना प्रकाश में आई है।इस घटना से आक्राेशित लाेग रविवार काे एक मस्जिद में तोड़तोड़ के लिए पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ काे शांत कराते हुए स्थिति काे संभाला। क्षेत्र में तनाव की स्थिति काे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बिसावर चाैकी क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह आरोपित चमन पुत्र चांद खां निवासी नगला छत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची ने आराेपित काे पहचान लिया है। इस घटना काे लेकर कुछ आक्रोशित लोगाें ने सुबह इलाके की एक मस्जिद में घुसने का प्रयास किया।

माैके पर जिलाधिकारी राहुल पांडे के साथ पुलिस व प्रशासन की टीमें पहुंच गई और भीड़ काे शांत कराया। दाेनाें समुदायाें के लाेगाें के साथ बैठकर बातचीत करते हुए कार्रवाई की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और माैके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वहीं घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर आराेपित पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि बीती रात सादाबाद इलाके में एक 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण के बाद मुस्लिम युवक पोखर के पास ले गया और दुष्कर्म के बाद उसे अर्द्धमूर्छित अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। इस सूचना पर पुलिस ने पहुंची पुलिस ने बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई