KGMU में धर्मांतरण और शारीरिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • फरार रमीजुद्दीन पर पुलिस ने घोषित किया था ₹50,000 का इनाम

लखनऊ : केजीएमयू में महिला डॉक्टर पर जबरन धर्मांतरण और शारीरिक शोषण के आरोप में फरार चल रहे आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी रमीजुद्दीन पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। बुधवार को रमीजुद्दीन के पीलीभीत स्थित पैतृक निवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। वहीं बृहस्पतिवार को राजधानी के शीश महल स्थित फ्लैट नंबर 303 पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए चेतावनी दी गई थी।

शुक्रवार को सर्विलांस टीम और थाना चौक की संयुक्त पुलिस टीम ने जूनियर महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म करने, बिना सहमति गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन कराने जैसे गंभीर आरोपों में वांछित ₹50,000 के इनामिया अभियुक्त रमीजुद्दीन को गिरफ्तार किया।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी रमीजुद्दीन किराए के मकान से सामान निकालने आया था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें