प्रयागराज में होली पर महिला की हुई हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  • होली की रात हुई महिला की हत्या के मामले से संबंधित अभियुक्त को एस०ओ०जी/सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया

प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरौत चौकी के कस्बा में होली की रात मायके में रह रही महिला की हुई थी हत्या। रविवार को एसओजी सर्विलांस व पुलिस के संयुक्त टीम ने राधा देवी की हत्या से संबंधित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी ग्राम छिड़ी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त संदीप कुमार ने बताया कि व्यक्ति की कस्बा में सब्जी की दुकान है जहां पर मृतिका सब्जी लेने आती थी महिला से बातचीत होती थी और प्रेम हो गया।मृतिका संदीप कुमार को अपने साथ रखने के लिए दबाव बनाती थी और पैसे लेने के लिए ब्लैकमेल करती थी। इन्हीं सब बातों से तांगा आ कर अभियुक्त ने कमरे में रखी लोहे की आरी से गला रेत कर हत्या कर दी।

टेला रोड से अभियुक्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से आलाकत्ल लोहा काटने की आरिबदो टुकड़ों में बरामद हुआ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी हंडिया ब्रिज किशोर गौतम, एसओजी/सर्विलांस प्रभारी सुखचैन तिवारी के साथ टीम रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई